Astrology
धामनोद के अंबिका क्लॉथ सेंटर में एसी ब्लास्ट से आग लगी।
फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची,लोगों में आक्रोश,धामनोद पुलिस मौके पर मौजूद।

धामनोद// इस वक्त की बड़ी खबर धामनोद समाचार पर….धार जिले के धामनोद नगर में पुराने बस स्टैंड के पास स्थित अंबिका क्लॉथ सेंटर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एसी में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें दुकान में फैल गईं । मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची, जिससे लोगों में गुस्सा और नाराज़गी देखी जा रही। बताया जा रहा है कि, धामनोद में पिछले एक साल से फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है, जिसके कारण ऐसी घटनाओं में परेशानी बढ़ जाती है। घटना की सूचना मिलते ही धामनोद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही ।




