Religion

BCCI से कितनी सैलरी लेते हैं हेड कोच गौतम गंभीर? जानें कितनी है टोटल नेटवर्थ और कहां-कहां से…

[ad_1]

गौतम गंभीर साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे. आखिरकार गंभीर ODI और टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम के कोच हैं, तो फिर भला उन्हें सैलरी के तौर पर मोटी रकम क्यों ना मिले. केवल BCCI से ही गंभीर साल में करोड़ों रुपयों की तंख्वाह पा लेते हैं. इसके अलावा भी उनके कमाई के कई जरिये हैं. इन्वेस्टमेंट डील्स से लेकर एंडोर्समेंट करके गंभीर सालभर में काफी कमाई कर लेते हैं. यहां आपको पता चलेगा कि गंभीर का नेट वर्थ (Gautam Gambhir Net Worth 2025) कितना है और उनकी कमाई के स्रोत क्या-क्या हैं?

BCCI से कितनी सैलरी लेते हैं गौतम गंभीर?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद BCCI से सालाना 14 करोड़ रुपये की तंख्वाह ले रहे हैं. इसके अलावा किसी विदेशी टूर पर जाने के लिए गंभीर को प्रतिदिन 21,000 रुपये का अलाउंस भी मिलता है.

गौतम गंभीर की कुल संपत्ति

दैनिक जागरण के मुताबिक गौतम गंभीर की कुल संपत्ति लगभग 265 करोड़ रुपये है. भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने से पूर्व गंभीर IPL में KKR टीम के मेंटॉर बने हुए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो वो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटॉर होते हुए 25 करोड़ रुपये का वेतन ले रहे थे.

कमाई के स्रोत की बात करें तो वो 14 करोड़ BCCI से सालाना वेतन लेते हैं. वो रेडक्लिफ लैब्स, क्रिकप्ले, MRF और रीबॉक जैसी टॉप कंपनियों को एंडोर्स करते रहे हैं. उन्होंने रेस्तरां से लेकर छोटे बिजनेस में भी निवेश कर रखा है. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने राजनीति से अपने पैर खींच लिए थे, उससे पहले उन्हें 2019-2024 तक बतौर सांसद भी वेतन मिलता था.

गौतम गंभीर के पास आलीशान घर

गौतम गंभीर ने रियल एस्टेट में भी अच्छा खासा निवेश किया हुआ है. वो नई दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ बताई जाती है. उनके रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में मलकपुर गांव में एक प्लॉट है, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. वहीं नोएडा के जेपी विश टाउन में उनके पास करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत वाला प्लॉट है.

गौतम गंभीर का कार कलेक्शन

गौतम गंभीर के कार कलेक्शन में कई लक्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. उनके बास BMW 530D है, जिसकी दिल्ली में कीमत 74 लाख से शुरू होती है. वो ऑडी क्यू5 के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 68-74 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा उनके पास मारुति सुजुकी एसएक्स4, महिंद्रा बोलेरो स्टिंगर और टोयोटा कोरोला गाड़ी भी है.

यह भी पढ़ें:

हैरी ब्रूक को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने में गौतम गंभीर का हाथ? खूब ट्रोल हो रहे भारतीय कोच; जानें पूरा मामला

[ad_2]

Related Articles

Back to top button