राज राजेश्वरी धाम,एबी रोड़ पर, सड़क दुर्घटना में, मोटरसाईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल।


मोटरसाइकिल से देवास से पगारा जाते युवक को, अज्ञात वाहन ने मारी भयानक टक्कर।
समाजसेवी सन्नी जाट पहुंचे घटनास्थल,गंभीर घायल को पहुंचाया,धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ।
धामनोद//रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद //
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत, राज राजेश्वरी धाम एबी रोड़ पर, शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे, एक सड़क दुर्घटना में, मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरीज की पहचान कमलेश पिता दयाराम (उम्र 33 वर्ष), जाति बंजारा, निवासी देवास के रूप में हुई। वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी 41 एमके 6529 से देवास से पगारा की ओर जा रहा था। इसी दौरान धामनोद थाना क्षेत्र में,अज्ञात वाहन ने, उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल सवार कमलेश गंभीर घायल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सन्नी जाट तुरंत मौके पर पहुंचे और टोल एम्बुलेंस को सूचना दी। टोल एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।




