खलटाका चौकी क्षेत्र में चोर बेखौफ, मोबाइल व ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर किया हाथ साफ।
दीवाल की प्लेट तोड़कर, मोबाइल-ऑटो पार्ट्स की चोरी, पुलिस फिर नाकाम।

खलटाका// रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चौहान
खलटाका// खरगोन जिले की खलटाका पुलिस चौकी क्षेत्र में, पुलिस की लापरवाही कहो या अनदेखी के चलते, चोरो के होसले बुलंद होते जा रहे हैं । विगत दिनों पहले भी निमरानी सहीत क्षेत्र में दो चोरी की बडी घटनाएं घट चुकी है उसके बाद भी पुलिस की लापरवाही के चलते शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में निमरानी में चिचली रोड पर स्थित मोबाइल दुकान सहीत ऑटो पार्ट्स दुकान से रिपेयर के लिए आए हुए करीब दस से बारह मोबाइल एवं एसेसिरीज का सामान एवं आटो पार्ट्स दुकान से आईल के डब्बे सहीत करीब 12 हजार रुपए नगदी राशि पीछे की दिवाल की प्लेट तोड कर ले गए ।
पुलिस ने , फरीयादी से आवेदन लेकर, अपने कर्तव्यो का निर्वाह कर लिया। इसी के साथ ही दिन पर दिन चोरी की घटनाओं पर कौई भी अंकुश नहीं लग पा रहा है ओर पुर्व में भी हुई चोरीयो का आज तक कोई सुराग नहीं लगा। इस संबंध में खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज सिंह मीना से संपर्क करना चाहा परंतु संपर्क नहीं हो पाया।।
इनका कहना है:
20, 25 हजार का सामान ले गए। 12 हजार कैस ले गए और बाकी का सामान ले गए आईल। शिकायत मैंने पुलिस को कर दी है।
महेंद्र सिसोदिया
सामान ले गए , मोबाइल ले गए कस्टमर के, हैंडफ्री, चार्जर, ग्लास ,ब्लूटूथ , 12 मोबाइल ले गए कस्टमर के रखे थे। यह दिवाल तोड़कर घुसे । पूरा सामान 35000 रुपए का था । दो एलईडी भी तोड़ गए। हमने पुलिस को शिकायत की ।