Astrology
कसरावद-बड़वानी पुल से दंपति ने लगाई छलांग, मासूम को छोड़कर की जीवन लीला समाप्त।
पुल से कूदने से पहले होटल से ली पानी की बोतल, CCTV फुटेज वायरल।

बड़वानी// रिपोर्टर आशुतोष सेन
बड़वानी// कसरावद बड़वानी पुल से पति पत्नी ने लगाई छलांग। अपने नन्हे बालक को ब्रिज पर छोड़कर, कर ली जीवन लीला समाप्त । तत्काल सूचना मिलते ही बड़वानी, धार, दोनों जिले की पुलिस मौके पर पहुंची । SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर, अंधेरा होने से खोजबीन सुबह होगी
। नन्हे बालक को , पुलिस ने, जिला स्वास्थ्य केंद्र बड़वानी भेजा। उक्त घटना से मौके पर लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जिसे पुलिस ने हटाया। पति- पत्नी का अभी पता नहीं चल पाया, कहा के रहने वाले है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही खोजबीन । पुल पर छलांग से पहले ली थी होटल से पानी की बोतल, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।