Entertainment

War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फेस ऑफ देख फैंस के उड़े होश, कहा- ‘अब आएगा मजा’

[ad_1]

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को रिलीज होने में अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है और इसे लेकर लोगों में खूब बज बना हुआ है. मेकर्स भी लोगों में वॉर 2 के लिए एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए आए दिन कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. वॉर 2 का नया गाना जनाब ए आली रिलीज होने वाला है. आज उसका टीजर रिलीज हो गया है और इस टीजर को देखकर ही फैंस खुश हो गए हैं. टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का फेस ऑफ है.

जनाब ए आली फिल्म का एक स्पेशल डांस नंबर है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपने मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के ही स्वैग का लेवल कमाल है. इस गाने के पैपी बीट्स और हुक स्टेप स्टार्स के साथ लोगों में भी एनर्जी बढ़ा रहा है.

जबरदस्त है गाना
जनाब ए आली गाने की बात करें तो इसे सचेत टंडन और साज भट्ट ने गाया है. इसके लिरिक्ट अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. जनाब ए आली गाने को बोस्को ने कोरियोग्राफ किया है. टीजर में ही ऋतिक और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त मूव्स दिख रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट
जनाब ए आली गाना सुनने के बाद फैंस बहुत खुश हो रहे हैं. वो वीडियो देखने के बाद ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-डांस, स्वैग, एफर्टलेस मूव्स. यह सिर्फ परफॉर्मेंस नहीं है. ये एक गॉड लेवल आर्ट है. दूसरे ने लिखा- ऋतिक रोशन का फ्लो और फ्लेयर अनमैचेबल है, देखिए वो कितनी स्मूदली और सहजता से इन स्टेप्स को कर रहे हैं, जबकि दूसरी ओर एनटीआर भी है.

वॉर 2 ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें: Dhadak 2 OTT Release: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें यहां

[ad_2]

Related Articles

Back to top button