बगड़ी के हनुमान मंदिर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
भगवान के छत्र सहित हवा करने के लिए सवर में लगा ,चांदी का डंडा चुरा ले गए

इस चोरी की वारदात में करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हुए
मंदिर में चोरी की वारदात के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी, आरोपियों का जल्द पकड़ने की मांग
बगड़ी/बगड़ी के हनुमान मंदिर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, अज्ञात बदमाशों ने बीती रात बगड़ी के हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात की। बदमाशों ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा , यहां हनुमान जी की प्रतिमा के ऊपर लगा हुआ छत्र और मंदिर में भगवान के पास रखी हुई सवर बदमाश चुरा ले गए, बदमाशों ने भगवान का मुकुट भी चोरी की नीयत से निकाल लिया था। लेकिन बाद में उसे वहीं छोड़ गए, इस बात की जानकारी पुजारी जब यहां पूजा करने पहुंचे तो उन्हें लगी। इस वारदात में करीब 500 ग्राम चांदी के भगवान के आभूषण चोरी हुए हैं।
मंदिर के पुजारी पंडित रितेश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह सुबह 5:30 बजे मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो दरवाजा लगा हुआ था, उसमें लगा हुआ ताला नहीं था जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो भगवान का मुकुट नीचे गिरा हुआ था, और छत्र वहां से गायब था। उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो भगवान की सवर भी नहीं थी।सवर के हफ्ते में चांदी लगी हुई थी, बदमाश उसे चुरा ले गए। मंदिर में चोरी की वारदात की जानकारी लगने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे, और इस बात की जानकारी नालछा पुलिस को दी इधर श्रद्धालुओं में चोरी को लेकर नाराजगी भी बनी हुई है। ग्रामीण और श्रद्धालुओं की मांग की मंदिर में चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ा जाना चाहिए। पूर्व में दो बार पहले भी मंदिर में अज्ञात बदमाश होने चोरी की वारदात की थी। इधर मौके पर डायल हंड्रेड पहुंचने के बाद नालछा थाने से ए एस आई प्रकाश अलावा और पुलिस बल पहुंचा उन्होंने यहां पूरी जानकारी ली। नालछा थाना प्रभारी कैलाश बारिया ने बताया कि चोरी की वारदात की जानकारी लगी है। प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों की खोजबीन में शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।