शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनावर की कक्षा 12 वीं की छात्रा ने दी अपनी जान।
छात्रा ने छोड़ा सुसाइड नोट ,तीन शिक्षिकाओं पर लगाया आरोप।

शव चौराहे पर रखकर किया चक्काजाम, कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
मनावर// रिपोर्टर आशुतोष सेन
मनावर // एक दर्दनाक घटना में, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमनावर की कक्षा 12 की छात्रा पार्वती वर्मा ने , अपनी जान दे दी। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट में मिला जिसमें छात्रा ने अपने स्कूल की तीन शिक्षिकाओं — सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंड
लोई और आरती चौहान — पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में पार्वती ने लिखा कि, मेरी जीवन लीला समाप्त करने की वजह मेरी स्कूल की तीन शिक्षिकाएं है, वह मुझे हमेशा मेंटल टॉर्चर करती है और स्कूल में आज जो हुआ उसके बाद मेरी सहनशक्ति समाप्त हो गई।
घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और परिजन, छात्रा का शव लेकर कन्या शाला पहुंचे और चौराहे पर रखकर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने , आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया।
या।