धार में युवक की आत्महत्या, अवैध संबंध परिजनों के आरोप।
शादी के चार महीने बाद युवक ने दी जान, पत्नी के रिश्तों पर उठे सवाल।

मानसिक दबाव में टूटे थावरिया डावर ने किया सुसाइड, आरोपों से मचा हड़कंप।
अवैध संबंध और धमकियों के बीच युवक की मौत ने खड़ा किया, सवालों का पहाड़।
धार//रिपोर्टर अमन चौहान
धार// धार शहर के तुलसी नगर में, रविवार शाम एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने हर किसी को सुन्न कर दिया। 25 वर्षीय थावरिया डावर — जो अप्रैल 2025 में ही शादी के बंधन में बंधा था — ने अपने ही घर में, जिंदगी खत्म कर ली। थावरिया, मूल रूप से मोहनपुरा खानदानखुर्द का रहने वाला था, लेकिन लंबे समय से तुलसी नगर में रह रहा था। वह पीपलखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था और साथ-साथ एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा था।लेकिन शादी के कुछ ही महीनों में उसके जीवन की खुशियाँ कड़वाहट में बदलने लगीं। मृतक के भाई अर्जुन सिंह और भाभी सुनीता ने चौंकाने वाला आरोप लगाया कि, पत्नी अंजलि का, नालछा क्षेत्र के दीपक बारिया नामक युवक से अवैध संबंध था। आरोप है कि, दीपक कई बार घर आया और अंजलि उसे ‘रिश्तेदार’ बताकर टाल देती थी। परिजनों के मुताबिक, दीपक ने, थावरिया को कई बार धमकियां भी दीं। मानसिक दबाव और रिश्तों की खटास से टूटकर थावरिया ने , फंदा गले में डाल लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त करली।
घटना के बाद तुलसी नगर में मातम पसर गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं, गांव और शहर में इस घटना की गूंज के साथ आरोपों ने, पूरे मामले को और भी सनसनीखेज़ और रहस्यमय बना दिया है।