ट्रैक्टर चालक को थप्पड़ मारना पड़ा भारी, जवाब में चली गोलियां।
पहले टक्कर फिर थप्पड़... अंत में चली गोलियां, दो घायल।
ट्रैक्टर विवाद में हुआ खूनी टकराव, उमरिया में फायरिंग से मचा हड़कंप।
धामनोद/रिपोर्टर दिव्येश सिंघल
धामनोद: धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम तलावपुरा में हुआ झगड़ा,धरमपुरी थाना क्षेत्र में, गोलीकांड में बदल गया। पिपलाज और तलावपुरा के दो युवक, बाइक से , धामनोद से , अपने गांव तलावपुरा की ओर जा रहे थे, तभी धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत , ग्राम तलावपुरा में, ट्रैक्टर चालक ने, लापरवाही से कट मार दी, जिससे बाइक सवार गिर पड़े। गुस्से में आकर मिथुन नामक युवक ने, ट्रैक्टर चालक को थप्पड़ मार दिया। जिसके कारण वह उमरिया लौटकर , अपने परिजनों के साथ, जिनमें अमीचंद जायसवाल, पवन जायसवाल सहित करीब 10-12 लोगों को लेकर , बंदूक सहित वापस लौट रहे थे । इधर, विवाद बढ़ता देख पीड़ित पक्ष समझाने के इरादे से उमरिया गया, लेकिन रास्ते में धरमपुरी थाना क्षेत्र के उमरिया में ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बंदूक से फायर कर दिया । जिससे दो युवक राकेश पिता बहादुर पिपलाज निवासी और मिथुन पिता मांगीलाल तलावपुरा निवासी—छर्रे लगने से घायल हो गए। राकेश को तीन और मिथुन को एक छर्रा लगा। दोनों को तुरंत धामनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार चल रहा है।मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
इनका कहना है:
तलावपुरा और एक पिपलाज का व्यक्ति है। बाइक से धामनोद से जा रहे थे तलावपुरा की ओर। एक ट्रैक्टर वाला आया जिन्होंने कट मारी तो गिर गए छोरे और उन्होंने गाड़ी आगे ट्रैक्टर रोक लिया और एक दो थप्पड़ उसको मार दिए मिथुन ने । वह वापस घर आए ट्रैक्टर चालक, बंदूक लेकर, 10 12 को लेकर, जिसमे गजराज पिता अमीचंद, ओर पवन पिता अमीचंद यह दोनों, 10, 12 छोरो को लेकर आए बंदूक के साथ । हम यहां से क्या विवाद हुआ उसको समझने के लिए उमरिया गए। उन्होंने वहां से गोली चालू कर दी और 2 छोरे घायल हो गए राकेश पिता बहादुर, मिथुन पिता मांगीलाल। राकेश को तीन राउंड लगे और मिथुन को एक राउंड लगा। यह राकेश पिपलाज रहता है और मिथुन तलावपूरा रहता है ।.राजू सिंगारे
मुझे गोली लगी पैर में। झगड़ा हुआ था। बड़े पापा का लड़का, बाइक से जा रहा था ट्रैक्टर वाले ने टक्कर मार दी तो ट्रेक्टर वाले को एक थप्पड़ मार दिया। वह लोग उमरिया से बंदूक लेकर 10 ,12 लड़कों के साथ मेरे घर आया । फिर हम मिले नहीं। बड़े भैया और सब समझाने गए उमरिया । रास्ते में आए फिर इन लोगों ने , गोली चला दी। एक रजा जायसवाल, अमिचंद जायसवाल, पवन जायसवाल अन्य को नहीं जानता।
मिथुन सिंगारे, घायल
दो युवकों को यहां पर लाया गया था परिजनों ने बताया की, गोली लगी उन्हें। प्राथमिक उपचार चल रहा है, जैसे ही हो जाएगा उनको रेफर कर दिया जाएगा। राकेश और मिथुन नाम बताया गया है। अभी स्टेबल है, चोट हैं पर स्टेबल है।