Entertainment

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया के शो को सेलेब्स ने किया था बायकॉट, यूट्यूबर…

[ad_1]

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे. जहां उन्होंने एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था. इसके बाद कई सेलेब्स ने उनका बायकॉट किया था. अब रणवीर ने इस पर रिएक्ट किया है. 

रणवीर ने कहा कि कई सेलेब्स बोल रहे थे कि उन्होंने मेरे शो को बायकॉट किया. लेकिन हमने कभी इंवाइट ही नहीं किया था.

रणवीर इलाहाबादिया ने किया रिएक्ट

हाल ही में यूट्यूब पर Prafful Garg के साथ रणवीर मिशन इंडिया के एक एपिसोड में नजर आए. इस दौरान रणवीर ने कहा, ‘ये परेशान करने वाला था. कई सेलेब्स ने कहा कि उन्होंने मेरे शो के इंविटेशन को रिजेक्ट किया. सच ये है कि हमने कभी उन्हें इंवाइट ही नहीं किया. ऐसी सिचुएशन में आमतौर पर इंसानों को गुस्सा आता है. लेकिन मुझे ये एहसास हुआ था कि मुझ पर जो भी गुजर रहा है वो मेरे ही कर्मों की वजह से है.’


आगे रणवीर ने कहा, ‘मैं पास्ट में जो हुआ उसे बदल नहीं सकता. लेकिन मैं फ्यूचर बदल सकता हूं. 6 साल की पॉडकास्टिंग जर्नी के बाद मुझे जबरदस्ती ब्रेक दिया गया. मैं आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. मैं कई लोगों को माफ करने की कोशिश कर रहा हूं, साथ में खुद को भी और काफी हद तक मैं कामयाब भी रहा हूं.’

बी प्राक ने रणवीर की आलोचना की थी

मालूम हो कि जब इंडियाज गॉट लेटेंट को लेकर विवाद हुआ था तब सिंगर बी प्राक ने रणवीर आलोचना की थी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके कहा कि वो रणवीर के शो में जाने वाले थे लेकिन अब नहीं जाएंगे. विवाद के बाद रणवीर ने सभी से माफी भी मांगी थी. काफी समय तक उन्होंने कोई पॉडकास्ट भी नहीं किया था. लेकिन अब वो लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पॉडकास्ट शुरू कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- करोड़ों में नेटवर्थ,आलीशान लाइफ,आखिर बिना फिल्में किए कहां से कमाई कर रही हैं मलाइका अरोड़ा?



[ad_2]

Related Articles

Back to top button